प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा पहुंचे जहां उन्होंने बलांगीर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की नवीन पटनायक सरकार के साथ विपक्षियों पर भी जमकर हमला किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनता को कई सौगातें भी दीं। गौरतलब है कि ओडिशा के बाद पीएम मोदी केरल में भी जनसभा को संबोधित करेंगे और वहां परियोजानओं की शुरुआत करेंगे।

पूरे भारत को मिलती है रोशनी: जनसभा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने जनता से कहा- ये पावन पवित्र महीना सूर्य देव की उपासना का महीना है और ओडिशा तो साक्षात सूर्य देव की ही धरती है। कोणार्क से निकली रोशनी पूरे भारत को सदियों से रोशन करती रही है।

1500 करोड़ की सौगात: जनता को 1500 करोड़ की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा – इस पवित्र अवसर पर थोड़ी देर पहले ओडिशा से विकास से जुडी 1500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन आज हुआ है।

चुनाव तो आते जाते रहेंगे: चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ओडिशा की सरकार को चाहिए कि आदिवासी हितों के लिए जो ये प्रावधान किया गया है उसका भरपूर लाभ लोगों को दिलाये चुनाव का इंतज़ार न करो। लोगो की परेशानी दूर करो, चुनाव तो आएंगे जायेंगे।

आस्था का महत्वपूर्ण स्थल: ओडिशा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ओडिशा के हर जिले में आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थल हैं जो हमारी सांस्कृतिक संपदा के प्रतीक हैं। दुनिया की सबसे पुरातन सभ्यताओं में से एक हमारी सभ्यता की पहचान हैं। हमारे पूर्वजों के कौशल के प्रमाण हैं।

विपक्ष पर मोदी का हमला: विपक्ष पर मोदी ने हमला करते हुए कहा- साथियों, इस संपदा का भान सिर्फ मोदी को हुआ, ऐसा नहीं है। पहले की सरकारों को भी इस गौरवशाली अतीत का पता था। तब भी इन स्थानों को संवारने की मांग उठती थी। अंतर सिर्फ संवेदना का था, समग्रता के साथ सोचने वालों की कमी का था। वो दल जिन्हें देश ने दशकों तक सरकार चलाने का अवसर दिया, भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका दिया, उनके साथ ये आपराधिक भूल हमेशा-हमेशा चिपकी रहेगी। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने आज भी इससे सबक नहीं लिया है।

साढ़े चार साल में 20 हजार करोड़ का बजट: पीएम ने विकास कार्यों को याद दिलाते हुए कहा- बीते साढ़े 4 वर्षों में ओडिशा में रेलवे के विकास के लिए ही 20,000 करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया। ये पुरानी सरकार की तुलना में 5 गुना अधिक है।

फर्जी नामों को किया रद्द: पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- हमारी सरकार ने बीते साढ़े 4 वर्षों में देश में 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, फर्जी गैस कनेक्शन, गलत नाम से स्कॉलरशिप पाने वाले, गलत नाम से पेंशन हथियाने वाले, ऐसे फर्जी नामों को रद्द किया है।

गरीबों को मिला सस्ता राशन: राज्य सरकार पर पीएम ने हमला करते हुए कहा- अब जब फर्जी राशन कार्ड से होने वाली लूट बंद हुई है, तो गरीबों को सस्ते राशन का भी रास्ता साफ हुआ है। पिछले चार वर्षों में बिना जनता पर बोझ डाले, सरकार ने सस्ते राशन की कीमतों को स्थिर रखा है, जिसका हक था, उसको वो हक सुनिश्चित करने का हमने काम किया है।

गठबंधन पर वार: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा- मोदी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे है, साजिशें की जा रही है इतना ही नहीं मोदी को रास्ते से हटाने के लिए अब ये लोग इकट्ठे होने लगे है।

दस प्रतिशत आरक्षण का किया जिक्र: पीएम मोदी ने  दस प्रतिशत आरक्षण  का जिक्र करते हुए कहा- संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के गरीबों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। SC-ST और OBC को मिले संवैधानिक हक को ‘छुए बिना, छेड़े बिना, छीने बिना’ ये नया प्रावधान हमने किया है। इससे ओडिशा के सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को अपने सपने पूरा करने में मदद मिलने वाली है ।