पीएम मोदी ने शनिवार (16 जुलाई, 2022) को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से कहूंगा कि नौजवानों के लिए किले चढ़ने की स्पर्धा रखें। पीएम मोदी की इस बात पर यूजर भड़क गए। दर्श तिवारी नाम के यूजर ने लिखा- ‘अग्निवीर, अग्निपथ, अग्नि-किला अरे! बड़ी सी भट्टी बनवाओ,सीधे आग में ही झोंक दो’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने के बाद मैं योगी जी की सरकार को कहूंगा कि आप भी इन किलों को देखने के लिए एक शानदार टूरिज्म सर्किट बनाइए। दुनियाभर के टूरिस्ट यहां आएं और मेरे बुंदेलखंड की ताकत को देखें। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, मैं योगी जी से एक आग्रह और करूंगा कि आप उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए इस बार जब ठंड की सीजन शुरू हो जाए, मौसम ठंडी का शुरू हो जाए तो किले चढ़ने की स्वर्धा आयोजित कीजिए।

पीएम मोदी ने कहा कि परंपरागत रास्ते नहीं, बल्कि कठिन से कठिन रास्ता तय कीजिए और नौजवान को बुलाइए कि कौन नौजवान किले पर जल्दी से जल्दी चढ़ता है। उन्होंने कहा कि आप देखना उत्तर प्रदेश के हजारों नौजवान इस स्पर्धा में जुड़ने के लिए आ जाएंगे। इसके कारण बुंदेलखंड में लोग आएंगे। रात को मुकाम करेंगे और कुछ खर्चा करेंगे। रोजी-रोटी के लिए बहुत बढ़ी ताकत खड़ी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा। उन्होंने कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए, जहां के खून में भारतभक्ति बहती है, जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है, उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है।