UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मंदिर से एक भगवाधारी युवक के फायरिंग का मामला सामने आया है। इस युवक की फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धार्मिक गाने बज रहे हैं और एक भगवाधारी युवक मंदिर की चौकठ पर आता है और एक फायर करके वापस चला जाता है। कपड़ों और पहनावे से ये युवक मंदिर का पुजारी या वहां का सेवादार तो नहीं लग रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये वीडियो लखनऊ के सैरपुर इलाके का है जहां ब्रिजधाम कॉलोनी के आकाश सैनी नाम के युवक ने दीपावली के मौके पर मंदिर से फायरिंग की। वीडियो में आकाश सैनी भगवा वेशभूषा में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि दीपावली के मौके पर युवक ने फायरिंग की थी जिसका किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद से ये हंगामा मचा हुआ है।
सैरपुर थाना प्रभारी ने कहा सोशल मीडिया से मिली जानकारी
न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के मुताबिक, सैरपुर थाना प्रभारी अख्तयार अहमद ने बताया कि ये वीडियो उन्हें भी सोशल मीडिया पर ही दिखाई दिया था। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इस हर्ष फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी जांच चौकी प्रभारी को दी। उन्होंने बताया कि इस वीडियो में एक धार्मिक गाना भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है।
युवक मंदिर का पुजारी और उसकी राइफल लाइसेंसी
अब सैरपुर के स्थानीय चौकी प्रभारी इस मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट सैरपुर थाना प्रभारी को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिर्फ इतनी ही जानकारी सामने आई है कि ये वीडियो ब्रिजधाम कॉलोनी के मंदिर सेवा अस्पताल के पास का है। फायरिंग करने वाला युवक उसी मंदिर में पुजारी है और उसकी ये राइफल लाइसेंसी है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस राइफल का लाइसेंस किसके नाम पर है? युवक ने फायरिंग क्यों की?