उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगा हुआ है। महाकुंभ में एक बार ट्रैफिक व्यवस्था फिर से चरमरा गई है। वहीं सेना के जवानों ने प्रयागराज की सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है। सेना के जवान ट्रैफिक खुलवाने में लगे हुए हैं। प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर तीन से चार घंटे से भीषण जाम लगा है। मेडिकल चौराहे से बालसन तक लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं बहरना से बालसन तक भी लंबा जाम लगा है। सोबतिया मार्ग से दरभंगा चौराहे तक भीषण जाम लगा है।

प्रयागराज के नैनी नया पुल और पुराना पुल पर तीन किमी लंबा दोनों तरफ यानी आने और जाने वाला रास्ता ब्लॉक है। वहीं झूंसी के शास्त्री ब्रिज पर अलोपीबाग चौराहे से लेकर अंदावा मोड़ तक गाड़ियां फंसी हैं। जबकि फाफामऊ पुल पर तेलियरगंज से लेकर प्रतापगढ़ और लखनऊ रोड पर कई किमी तक रास्ते में लोग फंसे हैं।

योगी ने की थी अधिकारियों के साथ बैठक

बता दें कि प्रयागराज में जाम को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है। दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी और वरिष्ठ अधिकारियों को सड़कों पर उतरने का निर्देश दिया था। उन्होंने साफ कहा था कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में कहीं जाम नहीं लगना चाहिए। लेकिन रविवार को फिर से वही स्थिति बन गई है।

‘कुंभ बिल्कुल फालतू है, इसका कोई मतलब नही’, भगदड़ के बाद बोले लालू यादव

सड़क पर लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में रोजाना लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और 26 फरवरी तक चलेगा। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इस दिन आखिरी स्नान है। महाकुंभ एरिया से अखाड़े जा चुके हैं लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हैं। यह घटना रात 10 बजे के करीब प्लेटफाॅर्म नंबर 13 और 14 पर हुई। रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मची। वहीं अब घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी कुली सुगन लाल मीणा ने भयावह मंजर को बयां किया है।