Prayagraj News: प्रयागराज के कोरांव गांव से बेहद ही सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी है। उसने पहले पति के सिर पर बल्ले से ताबड़तोड़ वार किए। इतना ही नहीं जब वह जमीन पर गिर गया तो उसके गले को भी रेत दिया। फिर बट्टे से वार करके उसकी जान ले ली। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की। इसमें उसने बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। इसी वजह से उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, शख्स अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ में कोरांव गांव में रहता था। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि जिस दिन से वह शादी करके उसके घर में आई है जब से वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं वह बच्चों के सामने उसकी बेइज्जती भी करता था। इसकी वजह से वह बहुत ही ज्यादा तंग आ चुकी थी।

कैसे की पति की हत्या

आरोपी पत्नी ने बताया कि जब वह घर पर आया तो पहले तो उसके सिर पर बल्ले से ताबड़तोड़ वार किए। फिर वह बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। इसका बाद कटवासा से गला रेत दिया। साथ ही बट्टे से वारकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी बट्टे से कई वार किए। मरने वाले शख्स के घर में मातम पसर गया है और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर भाग गया था शख्स, 12 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

बच्चों को फ्री में पढ़ाता था शख्स

मरने वाला शख्स अपने गांव में चक्की चलाने का काम करता था। यहीं पर उसने एक संस्था खोल ली थी और बच्चों को वह मुफ्त में शिक्षा देता था। पति की हत्या करने के बाद में आरोपी पत्नी बेड पर बैठे बच्चों के पास जमीन पर लेटी हुई थी। उसके पति का शव दूसरे कमरे में पड़ा हुआ था। आरोपी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। जब बच्चों के पिता की हत्या कर दी गई तो एक बेटी बेड पर बैठकर सिसक-सिसकर रो रही थी और उसकी आंखों से आंसू गिर रहे थे। बेटा कूलर के पीछे जाकर छिप गया था।