Mahakumbh 2025: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लखनऊ में 114 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा। योगी ने कहा कि मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होने जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मेरा अनुमान है कि उत्तर प्रदेश की अकेली अर्थव्यवस्था को महाकुंभ प्रयागराज के माध्यम से तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है। जो लोग उंगली उठाते हैं कि पांच-छह हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए। यह पांच और छह हजार करोड़ केवल कुंभ में ही खर्च नहीं किए हैं बल्कि प्रयागराज सिटी के रेनोवेशन में भी खर्च किए गए हैं। कुंभ के आयोजन में कुल 1500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और बदले में अगर उत्तर प्रदेश को तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ होता हो तो यहां की अर्थव्यवस्था सुदृण होती हो तो मुझे लगता है कि यह उत्तर प्रदेश के नौजवानों के लिए और उत्तर प्रदेश की जनता-जनार्दन के लिए और नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के लिए बेहद ही समीचीन है।’
तीन दिन में खाली हो जाएंगे कल्पवासियों के सेक्टर 18 और 19
सीएम योगी ने नितिन गडकरी की तारीफ की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘रक्षा की भूमि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। हर साल माघ मेला और कुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश को पट्टे पर जमीन मिलती है। जब से हमारी डबल इंजन सरकार सत्ता में आई है, सभी श्रद्धालु उन जगहों पर जा पा रहे हैं, जहां आठ साल पहले वे नहीं जा पाते थे।” इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में सबसे ज्यादा श्रद्धालु सड़क के रास्ते से आए हैं। रेलवे और एयरपोर्ट पर भी बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। लेकिन बेहतर सड़क परिवहन का श्रेय नितिन गडकरी को जाता है। ये काम सिर्फ डबल इंजन की सरकार में ही संभव है। देश में 110 करोड़ हिदुओं में से 50 करोड़ ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। हमारी कैबिनेट ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई।
नितिन गडकरी ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान अकेले प्रयागराज ने 3 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी बढ़ोतरी में मदद की। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां 49 प्रतिशत पूंजी निवेश रोजगार सृजन पर खर्च किया जाता है। टैक्सी चालकों, रिक्शा चालकों और अन्य लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर यहां पैदा हुए। हमारे देश की आर्थिक बढ़ोतरी सीधे बुनियादी ढांचे से जुड़ी हुई है। महाकुंभ में सचिन पायलट की डुबकी से सियासी तापमान हाई पढ़ें पूरी खबर…