उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे उमर और अली के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें उमर और अली को उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोपी बताया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में उनके खिलाफ आरोप पत्र अदालत में पेश किया है। इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले दोनों से जेल में लंबी पूछताछ की जा चुकी है। नैनी जेल में अली से शूटरों के मिलने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था।

जेल में बंद हैं दोनों भाई

अतीक का बेटा उमर देवरिया जेल कांड के मामले में लखनऊ की जेल में बंद है। दूसरी तरफ अली रंगदारी के मामले में नैनी जेल में बंद है। अली ने ही अपने पिता के खास रहे बमबाज गु्ड्डू मुस्लिम को रद्दार बताया था। उमर ने भी षडयंत्र में शामिल होने की बात स्वीकार की थी। उमर ने पूरे मामले में गुड्डू मुस्लिम को साजिशकर्ता बताया था। उमर ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम ने गद्दारी की है। पुलिस ने इस मामले में चौथी चार्जशीट दाखिल की है।

इससे पहले मई 2023 में दाखिल की गई पहली चार्जशीट में मुस्लिम हॉस्टल के अवैध अंतेवासी मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी। इसके बाद जून 2023 में दूसरी चार्जशीट, अक्टूबर 2023 में अतीक-अशरफ के वकील विजय मिश्रा का नाम शामिल करते हुए तीसरी चार्जशीट दाखिली की गई। इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा, आयशा नूरी, शूटर अरमान और गुड्डू मुस्लिम का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड

24 फरवरी 2023 को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, बीवी शाइस्ता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद एक मुठभेड़ में पुलिस ने अतीक के बेटे असद को ढेर कर दिया। उसके साथ ही शूटर गुलाम और उस्मान चौधरी का भी एनकाउंटर कर दिया गया।