माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे बल्ली पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी चकिया इलाके से की गई है। वह झोले में बम भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर उसे धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से एक जिंदा बम भी बरामद हुआ है। बल्ली पंडित ही वो शख्त है तो अतीक अहमद के जेल जाने के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ उसकी सुरक्षा में साए की तरह तैनात रहता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

राजू पाल की हत्या में था शामिल

बल्ली पंडित 2005 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या की हत्या में शामिल था। उसके ऊपर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अपहरण, बलवा सहित 14 गंभीर मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह फिरौती की रकम वसूल करने का काम करता था। पुलिस को खुफिया इनपुट के आधार पर बल्ली पंडित के चकिया इलाके में मौजूद रहने की जानकारी मिली थी। यह अपने झोले में 10 बम भरकर ले जा रहा था। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बल्ली पंडित से मुलाकात भी की थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था।

खुफिया सूचना के बाद हुई गिफ्तारी

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बल्ली पंडित किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहा है। पुलिस ने बल्ली को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई। पुलिसकर्मी दावा कपड़ों में भी इलाके में तैनात थे। बल्ली पंडित के खिलाफ रंगदारी समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ खुल्दाबाद थाने में बालू कारोबारी से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था। 2002 और 2005 में शहर पश्चिमी से पूर्व विधायक रहे राजू पाल पर भी हमला करने के आरोप में बल्ली पंडित जेल जा चुका है।