प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर प्रदेश सरकार की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है। बुधवार देर रात कुंभ मेले में हेलिपोर्ट के लिए बनाई जा रही इमारत का एक हिस्सा ढह गया। हादसे के वक्त बिल्डिंग में 2 मजदूर मौजूद थे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

कुंभ मेले में अरेंजमेंट के लिए बन रही है यह इमारत : जानकारी के मुताबिक, यह बिल्डिंग कुंभ मेले के दौरान अरेंजमेंट बरकरार रखने के लिए बनाई जा रही है। इसके एक हिस्से में हेलिपोर्ट बनाया गया है, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले वीआईपी के हेलिकॉप्टर उतरेंगे। बुधवार देर रात अचानक बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। हालांकि, इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

[bc_video video_id=”5987089730001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]