बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भतीजे जन्मेंद्र आहूजा की मौत हो गई है। जन्मेंद्र का शव आज (गुरुवार) सुबह उनके मुंबई के अंधेरी वेस्ट वाले अपार्टमेंट में मिला। बता दें जन्मेंद्र का फ्लैट मुंबई के वर्सोवा में यारी रोड पर था। हालांकि जन्मेंद्र की मौत कैसे हुई। इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुई मौत: जन्मेंद्र की मौत कैसे हुई ये सवाल अभी भी बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। वहीं जन्मेंद्र के कजिन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक बेवसाइट का बताया कि जन्मेंद्र की मौत नेचुरल है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जन्मेंद्र के मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

कौन हैं जन्मेंद्र: बता दें कि जन्मेंद्र गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार के बेटे हैं। इसके साथ ही जन्मेंद्र ने बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काम किया है। बता दें कि जन्मेंद्र को सभी लोग प्यार से डंपी आहूजा कहते थे।

जन्मेंद्र पर लगा था महिला उत्पीड़न का आरोप: बता दें कि 2006 में जन्मेंद्र और उनके चार दोस्तों पर एक महिला से बदतमीजी और उसके पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था।