पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे भाग में 31 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। शाम पांच बजे के बाद चुनाव आयोग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 79.51% वोटिंग हुई है।  पश्‍च‍िम बंगाल छह चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज में 4 अप्रैल और 11 अप्रैल को वोटिंग हो रही है। इसके बाद दूसरे फेज में वोटिंग 17 अप्रैल को होगी। तीसरा फेज में वोटिंग 21 अप्रैल को होगी। चौथे फेज में वोटिंग 25 अप्रैल को होगी। पांचवें फेज में वोटिंग 30 अप्रैल को होगी। छठें फेज में वोटिंग 5 मई को होगी। चुनाव के नतीजे 19 मई को आएंगे। 

 

live Updates: 

 

Cong leader Manas Bhuniya casts his vote in West Midnapore for 2nd part of 1st phase of #WestBengal Assembly polls pic.twitter.com/59NlGEJ4sZ

— ANI (@ANI_news) April 11, 2016