ड्यूटी लगाने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक सिपाही ने सोमवार को यहां पुलिस लाइन में अपने साथी सिपाहियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर एक की हत्या कर दी और दो को घायल करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। गोलीबारी में एक सिपाही की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मी सौरभ त्यागी का सोमवार को पुलिस लाइन में ड्यूटी इंचार्ज के तौर पर तैनात सिपाही मनोज यादव से ड्यूटी लगाने को लेकर सोमवार शाम विवाद हो गया। इससे गुस्साया सौरभ रात नौ बजे के करीब 303 बोर की राइफल लेकर क्वार्टर गार्ड में पहुंचा और वहां बैठे मनोज यादव व दो अन्य साथी सिपाहियों छत्रपाल व मनवीर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।
गोलीबारी में मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनवीर व छत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सौरभ इसके बाद भी नहीं रुका और वहां से बाहर निकलने के बाद पुलिस लाइन परिसर में रुक-रुक कर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। थोड़ी देर तक गोलीबारी करने के बाद सौरभ ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की खबर पाकर एसएपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक सिपाही सौरभ त्यागी मुजफ्फरनगर का रहने वाला था जबकि मनोज यादव एटा का। घायल सिपाहियों मनवीर व छत्रपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल रेफर किया गया है।