आगरा के ताजमहल को देखने हरियाणा पुलिस के जवान के साथ हाथ में हथकड़ी डाले एक कैदी पहुंच गया। उसे एंट्री तो नहीं मिली लेकिन सोशल मीडिया पर उसका वीडियो काफी वायरल हो गया है। ताजमहल के पूर्वी गेट पर जब सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे अंदर जाने से रोका तो किसी ने चुपके से एक वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इस दौरान कैदी सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगा रहा था कि ‘प्लीज़ अंदर जाने दीजिए’ 

क्या था पूरा मामला?
हथकड़ी लगे व्यक्ति को ताजमहल के पूर्वी गेट पर लाया गया था।  लेकिन गेट पर मौजूद एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने उसे  अंदर जाने से मना कर दिया। ताजमहल के  सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अरीब अहमद से जब बुधवार को पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो सोमवार का है।

पुलिस ने क्या बताया? 

सैयद अरीब अहमद ने कहा, “हरियाणा पुलिस की वर्दी में एक पुलिसकर्मी और हथकड़ी में एक कैदी, जिसे शायद पेशी के लिए लाया गया था। ये लोग ताजमहल पहुंच गए। उनके साथ  सादे कपड़ों में दो और लोग थे।  जांच करने पर पता चला कि यह सोमवार (22 जुलाई) का फुटेज है। एसीपी ने कहा, “हम इस मामले की जांच में जुट गए हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हरियाणा पुलिस का जवान और वह कैदी कौन था?” 

अधिकारी ने कहा कि पहचान होने पर संबंधित जिले के अधिकारियों को सूचना दी जाएगी, ताकि विचाराधीन कैदी को हथकड़ी पहनाकर ताजमहल लाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके। 

ताजमहल के पूर्वी गेट के पास दुकानदारों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक दिया। इसके बावजूद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। इनमें से कुछ दुकानदारों ने बताया कि ताजमहल के गेट पर पहुंचते ही पुलिसकर्मी ने हथकड़ी खोल दी और विचाराधीन कैदी ने उसे जेब में छिपाने की कोशिश की, लेकिन एएसआई और सीआईएसएफ के सतर्क कर्मचारियों ने इसे देख लिया और उसे अंदर जाने से मना कर दिया।