उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस टीम एक गैंग के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी। इसी बीच इंस्पेक्टर की सर्विस पिस्टल अचानक लॉक हो गई और जब उस पिस्टल को अनलॉक करने की कोशिश शुरू हुई उसी दौरान अचानक गोली चल गई। वहां मौजूद कांस्टेबल को गोली लग गई। गोली लगने की वजह से कांस्टेबल की मौत हो गई। जबकि एक एसआई गंभीर से घायल है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुलंदशहर की सीमा से लगे एक गांव में पशु तस्करों को पकड़ने के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और दो थानों के पुलिस पहुंची थी। घटना स्थल पर ऑपरेशन चल रहा था कि तभी अचानक इंस्पेक्टर अजहर हुसैन की पिस्टल लॉक हो गई।
अस्पताल ले जाने समय कांस्टेबल की हुई मौत
पिस्टल लॉक होने के बाद साथ में मौजूद सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार उस पिस्टल को अनलॉक करने की कोशिश करने लगे कि तभी अचानक पिस्टल चल गई और उसमें लगी गोली एसआई कुमार के पेट को भेदते हुए कांस्टेबल याकूब के सिर में लगी। जिसके बाद याकूब को अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि एसआई कुमार का इलाज चल रहा है।
कांस्टेबल याकूब की मौत के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। एक कांस्टेबल की मौत हो गई है जबकि एक एसआई गंभीर रूप से घायल है। आखिर ये गोली चली कैसे, इस मामले को लेकर जांच जरूरी है।
