हेलमेट नहीं पहना, तो पुलिस वाले ने बाइकर के सिर पर लाठी मार दी। घटना में बाइक सवार दो शख्स जख्मी हुए हैं। फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे थे, जिसकी फुटेज से यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय चैनलों के जरिए सामने आया। लाठी मारने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले का है। घटना कल्लूपालम की है, जो केरल और तमिलनाडु की सीमा पर है। गुरुवार शाम शाम साढ़े पांच बजे यहां पुलिसकर्मी रक्षक के बजाय भक्षक बनता दिखा। हेलमेट न पहनने पर उसने बाइक सवार दो लोगों के सिर पर लाठी से जोरदार हमला किया, जिसमें वे बुरी तरह लहूलुहान हुए। पास में ही सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिन पर सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। शुरुआत में स्थानीय तमिल चैनल ने यह खबर दिखाई। बाद में सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फुटेज सामने आई।
Cop lathicharges biker for not wearing helmet in Tamil Nadu’s Kanyakumari #LathiOverLife pic.twitter.com/iNUSOOQ0zb
— TIMES NOW (@TimesNow) November 24, 2017
वीडियो क्लिप के मुताबिक, सड़क के किनारे खाकी में पुलिस वाले खड़े होते हैं। कुछ पलों में वहां से तेज रफ्तार में बाइक गुजरती है, जिस पर दो लोग सवार होते हैं। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए होते हैं। उन्हें देख कर वहां एक पुलिसकर्मी आगे आता है और बाइक सवार युवकों के सिर पर जोर से लाठी मारता है। घटना के सामने आने पर लोगों ने इस बाबत जमकर पुलिसकर्मी के बर्बर रवैये की आलोचना की। पुलिस ने लाठी मारने वाले सब इंस्पेक्टर देवराज को निलंबित किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।