मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल को अपनी साथी महिला पुलिसकर्मी के साथ गलत व्यवहार करने और उसके कैरेक्टर के बारे में गलत बातें करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, निलंबित किए गए कांस्टेबल का नाम विट्ठल भीखू पवार है, वह नायगांव में मुंबई पुलिस की लोकल आर्म्स यूनिट में तैनात था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि निलंबित कांस्टेबल का महिला कांस्टेबल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था और उसने महिला से यह बात छिपाई थी कि वह पहले से शादीशुदा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल महिला पुलिसकर्मी को गालियां देता था और उसके करैक्टर के बारे में गलत टिप्पणियां करता था। वह महिला के बारे में गलत बातें भी फैलाता था और जब महिला कांस्टेबल को इस बारे में जानकारी हुई तो उसने सीनियर अधिकारियों से इसकी शिकायत की।

सस्पेंशन ऑर्डर में क्या कहा गया?

कांस्टेबल विट्ठल भीखू पवार के सस्पेंशन ऑर्डर में कहा गया है कि पहले से शादीशुदा होने के बाद भी उसने शिकायतकर्ता के साथ शारीरिक संबंध बनाकर नैतिक अधमता का काम किया। यह बेहद गंभीर है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि अब एक डिटेल्ड इंक्वायरी की जाएगी, जिसमें पवार को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। महिला पुलिसकर्मी से भी सवाल जवाब किए जाएंगे और अन्य गवाहों के बयान भी रिकॉर्ड किए जाएंगे। इसके बाद सज़ा की मात्रा तय की जाएगी। इस बारे में जब एडिश्नल कमिश्नर ऑफ पुलिस आरती सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने सस्पेंशन की बात की पुष्टि की और कहा कि सीनियर अधिकारी इस बारे में फैसला लेंगे।