आज (शनिवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेगे। बता दें कि वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र का 16वीं बार दौरा करेंगे, वहीं पिछले दो महीने में ये उनका दूसरा दौरा होगा। बता दें कि पीएम मोदी वाराणसी में राष्ट्रीय बीज अनसुंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र में राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) और एशिया क्षेत्रीय केन्द्र (आईएसएआरसी) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी गाजीपुर के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वहीं पीएम मोदी महाराजा सुहेलदेव राजभर का डाक टिकट भी जारी करेंगे।

बुनकरों को करेंगे संबोधित: पीएम मोदी के दौरे के लिए पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जिसमें 6 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वाराणीस के भुल्लरपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मोदी ट्रेड फैसिलिटि सेंटर जाएंगे। वहीं वो ओडीओपी योजनाओं के तहत 11 जिलों के करीब दो हजार हस्तशिल्पियों और बुनकरों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वो हस्तशिल्पियों की एक प्रदर्शनी को भी देखेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी दूरसंचार विभाग के चार लाख कर्मचारियों के लिए कंप्रिहेंसिव पेंशन स्कीम की भी शुरुआत करेंगे।

आला अधिकारी रहेंगे शामिल: पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सहित राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वस्त्र मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

 

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी करेगी कार्यक्रम का बहिष्कार: योगी आदित्यनाथ सरकार में वरिष्ठ मंत्री औऱ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल। दरअसल राजभर इस बात से नाराज हैं कि डाक टिकट पर महाराजा सुहेलदेव राजभर का पूरा नाम अंकित नहीं है।