डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild) प्रोग्राम में 12 अगस्त के एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी नजर आने वाले हैं। इससे पहले चैनल ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। जिसमें पीएम मोदी और मैन वर्सेज वाइल्ड शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) जंगलों में घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब ग्रिल्स ने पीएम मोदी को शिकार करने के लिए भाला पकड़ाया तो उन्होंने कहा कि मेरी परवरिश मुझे किसी की जान लेने की इजाजत नहीं देती। हालांकि बाद में पीएम ने कहा कि आप इतना जोर दे रहे हैं तो मैं इस भाले को थाम लेता हूं।
बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी के हुई यह बात: डिस्कवरी की ओर से जारी किए प्रोमो वीडियो में शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आज मैं ;मैन वर्सेज वाइल्ड’ के एक स्पेशल एपिसोड के लिए इंडिया आया हूं। ग्रिल्स ने उत्तराखंड के जिम कार्बेट को खूबसूरत जगह बताते हुए कहा कि यहां खतरनाक जंगली जीव भी रहते हैं। इस दौरान उन्होंने बाघ, हाथी, मगरमच्छ और सांपों का भी जिक्र किया है।
[bc_video video_id=”6061534223001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मोदी ने बचपन को लेकर कही यह बात: प्रोमो वीडियो में ग्रिल्स जब पीएम मोदी से उनके बारे में बात करते हैं तो पीएम ने कहा कि मैनें 17-18 साल की आयु में घर छोड़ दिया था। मैं हिमालय भी गया क्योंकि प्रकृति मुझे काफी पसंद थी। बता दें कि यह स्पेशल एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाया जाएगा। इसे 8 भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी के साथ-साथ में दूसरी और भाषाओं में भी प्रसारित होगा।