विजय रुपानी एक बार फिर गुजरात के सीएम बन गए हैं। मंगलवार को रुपानी ने दूसरी बार बतौर सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के सीएम मौजूद थे। इसके अलावा, कभी राजनीतिक तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के विरोधी माने जाने वाले केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला भी नजर आए। रुपानी ने गुजराती में शपथग्रहण किया। विजय रुपानी को शपथ लेता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पुरान दिन याद आ गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बताया कि आज विजय रुपानी के शपथ ग्रहण समारोह ने मेरी पुरानी यादें ताजा कर दीं। मुझे वो दिन याद आ गए जब 2001, 2002, 2007 और 2012 में मुझे गुजरात का सीएम बनने का गौरव प्राप्त हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने इन चारों बार के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें भी शेयर कीं।

आपको बता दें कि बता दें कि गांधीनगर में एक भव्य शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया था। रुपानी के बाद नितिन पटेल ने पद की शपथ ली। वह राज्य के डिप्टी सीएम होंगे। रुपानी समेत कुल 20 विधायकों ने शपथ ली। विधायकों ने कैबिनेट और राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। इनमें से 6 मंत्री पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।