पिपरा विधानसभा क्षेत्र सुपौल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी यह सीट फिलहाल जेडीयू के कब्जे में है। इस सीट पर महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एम) प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद मुकाबले में हैं, वहीं एनडीए की ओर से बीजेपी के श्याम बाबू प्रसाद यादव चुनाव मैदान में हैं। पिपरा सीट से जन सुराज पार्टी ने सुबोध यादव को मैदान में उतारा है। यह सीट फिलहाल जेडीयू के कब्जे में है।

पार्टी कैंडीडेट वोट
बीजेपी श्याम बाबू प्रसाद यादव
सीपीआई (एम) राजमंगल प्रसाद
जनसुराजसुबोध यादव

पिपरा विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम

2020 के विधानसभा चुनाव में रामबिलास कामत ने इस सीट पर जीत दर्ज की। उन्हें लगभग 82,388 वोट (43.35%) मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के विश्व मोहन कुमार को लगभग 63,143 वोट (34.76%) प्राप्त हुए थे। दोनों के बीच करीब 19,245 वोटों का अंतर रहा था। वहीं, तीसरे स्थान पर रहे एलजेपी कैंडीडेट शकुंतला प्रसाद को महज 5660 वोट मिले थे।

पढ़ें- जब तीन साल के तेज प्रताप को दान में मिली 13 एकड़ जमीन

पिपरा विधानसभा चुनाव 2015 परिणाम

2015 में पिपरा सीट पर RJD के यदुबंश कुमार यादव जीते थे। उन्हें 85,954 वोट (54.01%) मिले थे। यदुबंश कुमार ने बीजेपी के विश्वमोहन कुमार को हराया था जिन्हें 49,575 वोट (31.15%) मिले थे। वहीं, 2010 में पहली बार पिपरा सीट पर हुए चुनाव में जेडीयू की सुजाता देवी ने जीत का परचम लहराया था। सुजाता देवी ने 14,686 वोटों से जीत हासिल की थी।

पिपरा का राजनीतिक समीकरण

पिपरा सीट पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ। विशेषकर यादव, अन्य OBC और अनुसूचित जाति-समुदाय इस क्षेत्र के चुनावी समीकरण को प्रभावित करते हैं। 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर दो बार जेडीयू और एक बार आरजेडी ने जीत दर्ज की है।

पढ़ें- लालू-राबड़ी शासन पर क्यों लगा था ‘जंगल राज’ का ठप्पा?