Pipra Assembly Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से पिपरा विधानसभा सीट भी काफी मशहूर है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने दो बार से पार्टी का परचम लहरा रहे श्यामबाबू प्रसाद यादव पर ही भरोसा जताया है। वहीं महागठबंधन में यह सीट सीपीआईएम के खाते में गई है। सीपीआईएम ने राज मंगल प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पार्टीउम्मीदवारविजेता
बीजेपीश्यामबाबू प्रसाद यादव
सीपीआईएमराज मंगल प्रसाद

2020 के चुनाव में पिपरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट श्याम बाबू प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी। श्याम बाबू प्रसाद यादव को 88587 वोट मिले थे। वह पहले नंबर पर रहे थे। वहीं सीपीएम कैंडिडेट राज मंगल प्रसाद को 80410 वोट मिले थे। निर्दलीय उम्मीदवार अवधेश कुशवाहा को 6940 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
श्याम बाबू प्रसाद यादवभारतीय जनता पार्टी (BJP)88,587विजेता8,177
राज मंगल प्रसादभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM)80,410उपविजेता
अवधेश कुशवाहानिर्दलीय6,940तीसरा

एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

2015 के चुनाव में पिपरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्याम बाबू प्रसाद यादव ने कब्जा जमाया था। यादव ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार कृष्ण चंद्र को 3930 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी। श्याम बाबू प्रसाद यादव को कुल 65552 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे कृष्ण चंद्र को कुल 61422 वोट मिले थे। तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम के राज मंगल प्रसाद को कुल 8366 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
श्याम बाबू प्रसाद यादवभारतीय जनता पार्टी (BJP)65,552विजेता3,930
कृष्ण चंद्रजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)61,422उपविजेता
राज मंगल प्रसादभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM)8,366तीसरा

2010 पिपरा विधानसभा चुनाव परिणाम

वहीं, 2010 में पिपरा में जनता दल यूनाइडेट के कैंडिडेट अवधेश कुमार कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुबोध यादव को 11887 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी। अवधेश कुमार कुशवाहा को कुल 40099 वोट मिले थे। सुबोध यादव को कुल 28212 वोटों से संतोष करना पड़ा था। वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीएम के राज मंगल प्रसाद को कुल 9254 वोट मिले थे।

क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थानजीत/हार का अंतर
1अवधेश कुमार कुशवाहाजनता दल (यूनाइटेड) (JDU)40,099विजेता11,887
2सुबोध यादवराष्ट्रीय जनता दल (RJD)28,212उपविजेता
3राज मंगल प्रसादभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPM)9,254तीसरा