UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य विभाग को लेकर सचेत रहते हुए दिखाई देते हैं वो राह चलते मरीजों से उनकी समस्या पूछकर उसका निदान करवाते हैं ऐसी खबरें हम मीडिया में देख चुके हैं। वो अपने काम को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। एक बार फिर वो एक मरीज की वायरल पिक पर एक्शन लेते हुए दिखाई दिए हैं। लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में एक मरीज फर्श पर तड़प रहा था। इस मरीज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और जैसे ही डिप्टी सीएम ने इसे देखा तुरंत इसकी जांच के आदेश दे दिए।
इस तस्वीर में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति एसपीएम सिविल अस्पताल के फर्श पर अपने इलाज के लिए गुहार लगाते हुए तड़प रहा है। डिप्टी सीएम जिनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है उन्होंने तुरंत ट्विटर पर अस्पताल के निदेशक को लिखा वो तत्काल प्रभाव से इस बात का पता करें कि वो मरीज फर्श पर क्यों पड़ा था और उसका उचित इलाज क्यों नहीं हो रहा था।
ये घटना मानवता के लिए शर्मनाक
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक और मानवता के लिए शर्म की बात है और किसी भी मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह अस्पताल के अधिकारियों की हो या डॉक्टर-स्टाफ की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें और मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है।
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की लापरवाही के लिए अस्पताल के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर-कर्मचारियों की मरीज के प्रति जवाबदेही है। अस्पताल का कोई भी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकता है। डिप्टी सीएम ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।