दिल्ली पुलिस की तरफ से अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा पर एक बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीएम केजरीवाल के निजी सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी थी कि एक अज्ञात नंबर से फोन आया था और उस पर बात करने वाले शख्स ने कहा कि वो विकासपुरी में रहता है और दिल्ली के सीएम पर हमला कर सकता है। इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया।

नहीं मिली कोई अतिरिक्त जानकारी: इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं मिल पाई है और वहां कोई कॉलर आईडी इंस्टाल नहीं है। वहीं मामले की जांच जारी है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

बेटी को भी मिल चुकी है धमकी: बता दें कि सीएम केजरीवाल से पहले हाल ही में उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल को किडनैप करने की धमकी दी गई थी। धमकी का मेल आया था जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने हर्षिता की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

आम आदमी की भावना समझ सकता हूं: बेटी हर्षिता के लिए धमकी भरे मेल के बाद उन्होंने कहा था कि मैं सीएम होने के बाद भी बेटी की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं तो आम आदमी की भावनाएं समझ सकता हूं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा था कि उनका सबसे बड़ा डर है कि उनके घर के पास ही मेट्रो स्टेशन है। ऐसे में उनका डर बढ़ जाता है।

केजरीवाल के हैं दो बच्चे: बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता है और उनके दो बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी का नाम हर्षिता है तो वहीं छोटे बेटे का पुलकित है।