केंद्र सरकार  ने बुधवार (7 जून) को गुरुग्राम में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में एक मीडिया ब्रीफिंग में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस विस्तार से रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। । गोयल ने कहा कि मेट्रो लाइन के इस विस्तार से 2030-31 तक 17 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

कहां से कहां तक मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह मंजूरी आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय रखे गाते प्रस्ताव दी गई है।

केबिनेट द्वारा मंजूर इस लाइन का काम 4 सालों में पूरा हो जाएगा। यह 28.5 किलोमीटर लंबा रूट हैं जिसमें 27 स्टेशन आएंगे।

गुरग्राम के लोगों को खासा फायदा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मेट्रो के इस रूट के बनने के बाद  इससे हरियाणा के लोगों को खासा फायदा होगा, गुरुगुग्राम और दिल्ली के लोगों के लिए कई आसानी पैदा होंगी। इससे रोजगार के कई अवसर बढ़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पुराने गुरुगुग्राम से नए गुरुगुग्राम को आसानी से जोड़ा जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकरी दी कि इस मेट्रो परियोजना की कुल लागत करीब 5,450 करोड़ रुपये होगी और इसे हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसी) द्वारा लागू किया जाएगा।