Delhi News: इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। शुक्रवार के दिन रमजान महीने की आखिरी जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इससे पहले दिल्ली की शकूर बस्ती से भारतीय जनता पार्टी के विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कमिश्नर से मांग की है कि सड़क पर नमाज अदा करने से रोका जाए।
करनैल सिंह ने कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा, ‘हमारे शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने से यातायात बाधित होता है। इसकी वजह से आम लोगों को असुविधा होती है। कई बार, इस कारण से एंबुलेंस, स्कूल बसें और अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित होती हैं।’
प्रशासन जरूरी कदम उठाए- करनैल सिंह
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने आगे कहा, ‘हम सभी को अपने धर्म का पालन करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह भी जरूरी है कि सार्वजनिक व्यवस्था और यातायात प्रभावित ना हो। प्रशासन इस विषय में जरूरी कदम उठाए और सुनिश्चित करे कि धार्मिक गतिविधियां निर्धारित जगह और निजी परिसरों में ही आयोजित की जाएं।’ उन्होंने कमिश्नर से आग्रह किया है कि आप इस विषय को गंभीरता से लें और कार्यवाही करें।
बीजेपी विधायक ने नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मंगलवार को मंदिरों के पास मौजूद मीट की दुकानों से मंगलवार और नवरात्रि के दौरान बंद रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, वह एक मंदिर के सामने मीट की दुकान खुली देखकर परेशान थे और उन्होंने दुकानदारों से मंगलवार को दुकान बंद रखने का आग्रह किया।
एएनआई से बात करते हुए रविंदर सिंह नेगी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले, जब मैं मंगलवार को मंदिर गया, तो मैंने देखा कि मंदिर के ठीक सामने एक मीट की दुकान खुली थी। मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया। उन्होंने यह बात मान भी ली और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि नवरात्रि के पवित्र व्रत के दौरान मंदिरों के सामने मीट की दुकानें बंद रहें। मैं इस बारे में डीएम को एक पत्र भी लिखूंगा। मैं अपनी विधानसभा में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने की पूरी कोशिश करूंगा।’ पढ़ें पूरी खबर…