मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एक मल्टीप्लेक्स में रविवार सुबह अलग ही नजारा दिखाई दिया, जब इसके एक पर्दे पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी पर प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के गवाह बने।

इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने शहर के सपना-संगीता क्षेत्र के एक मल्टीप्लेक्स में यह इंतजाम किया था। लालवानी ने दावा किया कि यह देश में पहली बार है, जब लोगों ने सिनेमा के 70 एमएम के पर्दे पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, डाक्टर, इंजीनियर, कलाकार, व्यापारी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी और अलग-अलग समुदायों के प्रमुख सदस्य शामिल हुए।

लालवानी ने कहा, ‘देश और समाज के विकास में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की अहम भूमिका है, क्योंकि इसमें दिए जाने वाले प्रभावशाली संदेशों को लोग अपने जीवन में अपनाते हैं।’