उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मानिकपुर थाना एरिया के अंतर्गत मुंडीपुर गांव में मंगलवार (30 अप्रैल) को एक दलित युवक को पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला गया। बताया जा रहा है कि वह किसी घर में चोरी करने के लिए घुसा था, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल हमला करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस को भी नहीं बख्शा: मृतक की शिनाख्त सतीश रायदास (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मुंडीपुर गांव के एक घर में चोरी करने के लिए घुसा था। उस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने सतीश को बचाने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर भी पत्थर फेंके। इस घटना में 3 कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए हैं।

फोर्स आने के बाद सामान्य हुई स्थिति : जानकारी के मुताबिक, मामले का पता चलते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स घटनास्थल पर भेजी गई। उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। इस बीच पीड़ित सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

National Hindi News, 1 May 2019 LIVE Updates:  दिनभर की हर खबर के लिए यहां करें क्लिक

पीड़ित के पिता ने दर्ज कराई शिकायत : सतीश के पिता पंचम लाल एक ग्रॉसरी शॉप चलाते हैं। उन्होंने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दरवाजा तोड़कर युवक को निकाला: यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने पीतांबर के मकान का दरवाजा तोड़ दिया और सतीश को घसीटते हुए बाहर ले आए। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को सड़क पर लिटा दिया और पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला।’’

युवक को नहीं बचा पाए कॉन्स्टेबल : एसएचओ के मुताबिक, घटना के वक्त 3 कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन पर भी पत्थर फेंके गए। इसके बाद कॉन्स्टेबल ने कंट्रोल रूम को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया।

चोरी में पहले भी फंस चुका था सतीश : पुलिस के मुताबिक, सतीश बेरोजगार था और चोरी के मामले में पहले भी धरा जा चुका था। एसएचओ का कहना है कि इस मामले में 2 आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है। उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। कुंडा के सर्कल ऑफिसर राधे श्याम ने बताया कि सतीश का घर पीतांबर के मकान से सटा हुआ है। ऐसे में जांच की जा रही है कि सतीश को मकान में घुसते हुए देखकर किसने शोर मचाया था?