Bihar Rains, Patna Floods, Train Runnin Status, Death Toll Live Updates: झमाझम बारिश, लबालब सड़कें, डूबते मकान और सबकुछ तहस-नहस, बिहार का हाल इन दिनों इन्हीं शब्दों के इर्द-गिर्द है। अति-मूसलाधार (Extremely Heavy Rain) बारिश के आगे आम आदमी तो ठीक सरकार भी बेबस नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने माफी मांगते हुए कहा कि मौसम विभाग ने अलर्ट किया था, लेकिन तैयारी नहीं की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने कहा कि इससे सबक सीखने की जरूरत है। इसी बीच अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की आशंका जताई गई है।

पटना शहर के जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्रभावितों के बीच वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट्स गिराये जाने का सिलसिला जारी रहा। फूड पैकेट में चुड़ा, गुड़, मोमबत्ती, दीया-सलाई, पानी का बोतल एवं आलू शामिल हैं। लगभग 7,500 फूड पैकेट गिराए गए हैं।

बिहार डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक बाढ़ के चलते मौतों का आंकड़ा 73 तक पहुंच गया है। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar Bihar) की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहीं पर राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Deputy CM Sushil Modi) खुद तीन दिनों तक फंसे रहे थे, चौथे दिन एनडीआरएफ ने उन्हें रेस्क्यू किया। राज्य के हालात पर CM Nitish Kumar भी निशाने पर हैं।

 

Live Blog

06:44 (IST)04 Oct 2019
पटना में घरों और स्कूलों में भरा पानी हटा, कूड़े का ढेर लगा

बिहार के पटना शहर में कुछ इलाकों में स्थित घरों और स्कूलों से पानी हट गया है, लेकिन कूड़ों का ढेर मुसीबत बना हुआ है। दुर्गंध फैलने और बीमारी की आशंका से लोग परेशान हैं। नगर निगम अभी तक सफाई कराना नहीं शुरू कर सका है। 

01:33 (IST)04 Oct 2019
अभिनेता ऋतिक रोशन ने बाढ़ पर जताई चिंता

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने बिहार में आई बाढ़ और लोगों की परेशानी पर अपनी चिंता ट्वीट करके जताई।

23:43 (IST)03 Oct 2019
बिहार के नाव हादसे में तीन शव मिले, कई लापता

बिहार के कटिहार में नाव हादसे में अब तक तीन शव मिले हैं। गोताखोर बाकी लोगों का पता लगाने में जुटे हैं। नाव में कुल 40 लोग सवार थे।

22:32 (IST)03 Oct 2019
बिहार के कटिहार में महानंदा नदी में नाव पलटी

बिहार के कटिहार में महानंदा में आई बाढ़ के बीच लोगों को लेकर जा रही एक नाव अचानक पलट गई। इसमें कई लोगों के डूबने की आशंका है। 

22:23 (IST)03 Oct 2019
बिहार में बारिश से अभी निजात की संंभावना नहीं

बिहार में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिन और बारिश हो सकती है। 

16:17 (IST)03 Oct 2019
पटना बाढ़- हेलिकॉप्टर से गिराए गए 7500 फूड पैकेट

पटना शहर के जल-जमाव वालं क्षेत्रों में प्रभावितों के बीच वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट्स गिराये जाने का सिलसिला आज भी जारी रहा। फूड पैकेट में चुड़ा, गुड़, मोमबत्ती, दीया-सलाई, पानी का बोतल एवं आलू शामिल हैं। लगभग 7,500 फूड पैकेट गिराया गया है।

14:52 (IST)03 Oct 2019
Bihar Weather Forecast: अगले सात दिनों तक ऐसा रह सकता है मौसम

13:41 (IST)03 Oct 2019
बिहार बाढ़ः नेताओं ने मांगी माफी, रविशंकर बोले- सबक सीखने की जरूरत

बिहार में भीषण बाढ़ के चलते लाखों लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि मौसम विभाग ने अलर्ट किया था, लेकिन तैयारी नहीं की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इससे सबक सीखने की जरूरत है।

12:50 (IST)03 Oct 2019
NDRF के DG बोले- पटना समेत छह जिलों में मौसम सामान्य

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा, 'मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन अब हालात स्थिर हैं। पटना समेत छह जिलों में मौसम भी सामान्य है। यह राहत कार्यों के लिए अच्छा संकेत है। एनडीआरएफ जनजीवन सामान्य करने में जुटी रहेगी।'

12:20 (IST)03 Oct 2019
पटनाः 60 मोटरबोट के साथ रेस्क्यू में जुटीं आपदा राहत टीमें

पटना शहर के जल-जमाव वाले क्षत्रों में स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ की 6 टीमों एवं एसडीआरएफ की 2 टीमों को 60 मोटरबोट के साथ लगाया गया है। जल-जमाव के कारण अपने घरों में फंसे हुए लागों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। अब तक कुल 69,752 आबादी को निष्क्रमित किया गया है। 361 मरीजों एवं 31 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

12:04 (IST)03 Oct 2019
Bihar Floods: रेस्क्यू में जुटीं NDRF-SDRF की टीमें

बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। आबादी निष्क्रमन तथा राहत एवं बचाव कार्यों के निमित्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 23 टीमों को लगाया गया है। इसमें जिसमें गुवाहाटी से बुलाये गये एनडीआरएफ के अतिरिक्त 4 टीमें शामिल हैं।

11:38 (IST)03 Oct 2019
Bihar Floods: बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहीं 1100 से ज्यादा नावें

बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ 45 राहत शिविर एवं 324 सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है। कुल 1,124 सरकारी एवं निजी नावों का संचालन किया जा रहा है।

11:18 (IST)03 Oct 2019
Bihar Floods: 21 लाख लोगों पर बुरा असर

27 से 30 सितंबर तक राज्य में अप्रत्याशित बारिश होने और नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद अरवल एवं दरभंगा जिले मुख्य रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में 92 प्रखण्ड के 505 पंचायत के 959 गाँव की 21.45 लाख आबादी प्रभावित हुई है।

10:48 (IST)03 Oct 2019
Bihar Floods: 73 हुई मृतकों की संख्या, राजेंद्र नगर सबसे बेहाल

बिहार डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक बाढ़ के चलते मौतों का आंकड़ा 73 तक पहुंच गया है। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar Bihar) की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहीं पर राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Deputy CM Sushil Modi) खुद तीन दिनों तक फंसे रहे थे, चौथे दिन एनडीआरएफ ने उन्हें रेस्क्यू किया। राज्य के हालात पर CM Nitish Kumar भी निशाने पर हैं।