सम-विषम योजना का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी और नगर निगमों सहित कई एजंसियों से बुधवार को कहा कि वे सम-विषम संख्या वाली तिथियों के अनुसार वाहनों की पार्किंग की इजाजत दें। सरकार ने इन एजंसियों को इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अगर एजंसियां सरकार के निर्देश का उल्लंघन करती हुई पाई गईं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘15 दिनों के परीक्षण के दौरान विषम संख्या वाली कारों को विषम संख्या वाली तिथियों को पार्क करने की इजाजत दी जाएगी। इसी तरह से सम संख्या वाले वाहनों को सम संख्या वाली तिथियों को ही पार्किंग की इजाजत होगी।’

मौजूदा समय में तीनों नगर निगमों के तहत करीब 250 अधिकृत पार्किंग स्थल हैं। इस अधिकारी ने कहा, ‘डीएमआरसी से भी कहा गया है कि वह अपनी पार्किंग एजंसियों को सरकार के निर्देश के बारे में सूचित करे। परिवहन विभाग के कई दल पार्किंग स्थलों का दौरा करेंगे और सम-विषम नियमों की जांच करेंगे।’