बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रहा है। वायरल वीडियो में पप्पू एक कार्यक्रम में रावण दहन के लिए गए थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने रॉकेट में आ गई, वो रॉकेट ही बैकफायर कर गया और पप्पू यादव की जान बाल-बाल बची। वीडियो में देखा जा सकता है कि रॉकेट सीधे सांसद के पेट की तरह चला गया था, जिस वजह से थोड़ी देर के लिए उनकी शर्ट भी आग की चपेट में आ गई थी।

वायरल वीडियों में सबसे पहले एक शख्स रॉकेट की सुतली में आग लगा पप्पू यादव को देता है, सभी वहां पर चिल्ला रहे होते हैं- ‘पकड़ों-पकड़ों’। अब जैसे ही पप्पू यादव उस रॉकेट को अपने हाथ में पकड़ते हैं, वो मिसफायर हो जाता है और सीधे उनके पेट की तरह उड़ता है। मौके पर अफरा-तफरी सी मच जाती है और सबसे पहले पप्पू यादव को ही बचाया जाता है। अभी के लिए सांसद सुरक्षित हैं और रावण दहन भी वहां संपन्न हो जाता है।

वैसे रावण दहन के वक्त ऐसे हादसे कई मौकों पर हो चुके हैं। कई जगहों पर आग लगने की खबर आती है तो कई जगहों पर रावण के पुतले ही लोगों पर गिर जाते हैं। इन्हीं हादसों से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन कई गाइडलाइन बनाता है। कहीं उनका पालन होता है तो कहीं लापरवाही भी देखने को मिल जाती है। अब इस मामले में तो रॉकेट ही बैकफायर कर गया, पप्पू यादव ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

वैसे हैरानी की बात यह है कि पप्पू यादव ने उस रॉकेट को अपने हाथ से छोड़ा नहीं, बैकफायर होने के बाद भी वे उसे पकड़े रहे। इस वजह से वो रॉकेट किसी दूसरे शख्स पर जाकर नहीं गिरा।