बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ दिन पहले ही उनकी तरफ से सलमान खान के मुद्दे पर बोला गया था, उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस पर भी तंज कसा था। अब उसी बात से नाराज होकर लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकी दी है। दावा हुआ है कि लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव के आवास के पास रेकी है, उनसे बात करने की भी कोशिश हुई है।
पप्पू यादव को क्या धमकी मिली है?
ब
असल में कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस का मजाक उड़ाते हुए कह दिया था कि वे 24 घंटे में उसे खत्म कर देंगे। उसके बाद से ही लगातार उन्हें धमकी मिल रही थी, पूर्णिया सांसद ने खुद इसकी शिकायत थाने में की है। उनके मुताबिक उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है, सरकार को उनकी सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए। वैसे पप्पू यादव को तो कई दूसरे गुटों से भी धमकी मिल रही है।
सलमान खान के मुद्दे पर बोलना पड़ा भारी?
खबर है कि अमन गैंगस्टर के करीबी मयंक नामक शख्स ने भी पप्पू यादव को अपनी हद में रहने की सलाह दी है। जारी बयान में बोला गया है कि मैं पप्पू यादव को साफ तौर पर कह दूं कि तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे तुम्हें।
पप्पू यादव ने क्या कहा था?
अब जानकारी के लिए बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने कह दिया था कि अगर उनके हाथ में कानून व्यवस्था दे दी जाए वे लॉरेंस जैसे दो टके के गैंगस्टर्स का पूरा नेटवर्क खत्म कर देंगे। उस बयान के बाद से ही विवाद बढ़ गया था और माना गया कि पप्पू यादव की भी जान को खतरा है। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस जेल में जैमर लगवाकर लगातार पप्पू यादव से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सांसद ने एक बार भी उसका फोन नहीं उठाया है।