Pappu Yadav Death Threat: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले दावा हुआ है कि लॉरेंस गैंग ने पप्पू को धमकी देने का काम किया, अब फिर वैसा ही एक और मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वायरल मैसेज में दो टूक कहा गया है कि पप्पू यादव के पास सिर्फ 24 घंटे बचे हैं।
पप्पू को मिली धमकी में क्या बोला गया?
वायरल मैसेज में लिखा है कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे, हमारी तैयारी पूरी तरह मुकम्मल है, हमारे साथी भी तेरे पास पहुंच चुके हैं, तेरे गार्ड भी तुझे अब नहीं बचा सकते। अब इस धमकी को लेकर पप्पू यादव ने मीडिया से बात की है। उनकी तरफ से जोर देकर बोला गया है कि उन्हें अब अपनी जान की परवाह नहीं है, लेकिन वे यह जरूर जानना चाहेंगे कि कोई शख्स जेल से कैसे धमकी दे सकता है, इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।
…15 दिन का दिया टाइम, पप्पू को धमकी
पप्पू यादव ने धमकी पर क्या बोला?
पप्पू यादव ने यहां तक बोला है कि अगर सच बोलने की यही सजा होती है तो ऐसी सजा वे हमेशा भुगतने को तैयार हैं, लेकिन जेल से मिल रही धमकियों की जांच होनी चाहिए। वैसे पिछले महीने इन्हीं धमकियों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई थी, पूर्णिया पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था। लेकिन जांच में पता चला कि उस शख्स का लॉरेंस गैंग से कोई लेना देना नहीं था। इसी वजह से अभी भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सही में लॉरेंस की तरफ से ही धमकी मिल रही है या फिर कोई उसकी आड़ में दूसरी साजिश कर रहा है?
पहले भी मिली पप्पू को धमकी
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि 13 नवंबर को भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। किसी कुंदन कुमार नाम के शख्स ने एक चिट्ठी लिखी थी। उस चिट्ठी में लिखा गया था कि पप्पू यादव की सुपारी ले ली गई है। अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में नंबर लिखा हुआ है, इस पर संपर्क करो। लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से तुम्हें कॉल करता है और तुम फोन क्यों नहीं उठाते?
लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट
अब लॉरेंस का नाम तो लगातार सामने आ ही रहा है, उसकी एक हिट लिस्ट भी चर्चा का विषय बनी हुई है। असल में इस लिस्ट को लेकर कहा जा रहा है कि जिनका नाम भी यहां लिखा है, लॉरेंस गैंग उनका खात्मा जरूर करेगी। अगर इस हिट लिस्ट के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें