पंजाब के जालंधर में तैनात आर्म्ड फोर्स के थानेदार पर एक लड़की (18) को बाल पकड़कर घसीटने और अगवा करने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ उसके परिजन भी इस वारदात में शामिल थे। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपनी बहन के प्रेमी से बदला लेने के लिए यह गंदी हरकत की। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। सदर पुलिस ने आरोपी थानेदार और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

नानी के साथ रहती है युवती : पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती अपनी नानी के साथ रहती है, जबकि उसके माता-पिता विदेश में हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उनके घर में जबरन घुसा था। साथ ही, उसने युवती के साथ मारपीट भी की। इसके बाद वह उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा।

बाल पकड़कर युवती को घसीटा: पीड़िता की नानी हरजिंदर कौर ने बताया कि आरोपी थानेदार संता सिंह ने मारपीट करने के बाद उनकी पोती को बालों से पकड़कर घसीटा और घर के बाहर लग गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी बिना वर्दी के पीड़िता के घर पहुंचा था।

National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बदला लेने के लिए की यह हरकत: मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरचरण सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि संता सिंह की बेटी और पीड़िता के भाई का अफेयर चल रहा है। इससे संता नाराज था। बदला लेने के मकसद से उसने यह हरकत की।