शौचालय में टिश्यू पेपर न मिलने से तमतमाए गुजरात के भाजपा सांसद ने सफाई कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाल ही में गुजरात के पंचमहल से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ प्रभात सिंह चौहान नई दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर वे अराइवल एरिया के शौचालय में गए। वहां उन्हें टिश्यू पेपर नहीं मिल पाया जिससे वे नाराज हो गए। सांसद ने खुद माना कि उन्होंने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की थी।
सांसद ने टिश्यू पेपर में घपलेबाजी का लगाया आरोप
सफाईकर्मी के साथ मारपीट करते सांसद से एक यात्री ने पूछ लिया- इसे क्यों मार रहे हो? तो उन्होंने गुस्से में जवाब दिया और कहा, ‘टॉयलेट में टिश्यू पेपर नहीं है। आज भी नहीं है पहले भी नहीं था। एयरपोर्ट पर टॉयलेट में हाथ साफ करने के लिए टिश्यू पेपर होना चाहिए जो सफाई कर्मी नहीं रखते हैं। मैं शुक्रवार को भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आया था तब भी टॉयलेट में टिशू पेपर नहीं थे। तमाम एयरपोर्ट पर ऐसी ही स्थिति है।’ इतना ही नहीं सांसद ने घपलेबाजी का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि ये सभी ठेकेदार टिश्यू पेपर खरीद के बिल रख कर पैसे बना लेते हैं।
सांसद पहले भी करते रहे हैं हंगामा
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट स्टाफ के साथ सांसदों की बदसलूकी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशानिर्देशों के बावजूद कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं। इससे पहले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर दुर्व्यवहार के चलते प्रतिबंध लगा दिया गया था। उनके अलावा तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू की मौजूदगी में टीडीपी सांसद जीसी दिवाकर रेड्डी ने भी जमकर बवाल किया था। देरी से पहुंचने पर जब उन्हें फ्लाइट तक जाने की इजाजत नहीं दी गई तो उन्होंने विशाखापटनम एयरपोर्ट पर जमकर तोड़फोड़ कर डाली।