महाराष्ट्र के  पालघर की एक फैक्ट्री में आग लगने के चलते  एक शख्स की मौत हो गई जबिक तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नंडोलिया ऑर्गेनिक कैमिकल्स फैक्ट्री में सोमवार की शाम आग लग गई। पालघर के जिलाधिकारी कैलाश शिंदे ने बताया कि एक शख्स की मौत हो  गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में हादसे के बाद तीन लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं एक की मौत हो गई है। जबकि एक शख्स लापता है। बचाव कार्य जारी है। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई।