जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतो़ड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया है। उरी स्थित आर्मी कैंप पर 18 सितंबर को किए गए आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जवाब में भारत ने 29 सिंतबर को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। भारतीय सेना की कार्रवाई में कई आतंकी और उनके मददगार मारे गए थे।
भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हो चुके हैं और करीब आधा दर्जन से अधिक बार पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। सर्जिकल स्ट्राइक के भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सभी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बंदोस्त कड़ा कर दिया था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। भारतीय एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान कई बार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकियों पर से ध्यान हटाने के लिए गोलीबारी करते हैं।
वीडियो: कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के छापे में बरामद हुए मेड इन चाइना सामान-
J&K: Ceasefire violation by Pakistan in Manjakot Sector of Rajouri district. 1 jawan injured
— ANI (@ANI) October 19, 2016
Read Also: कश्मीर: सुरक्षा बलों ने बरामद किए चीन-पाक के झंडे और बम, शक के आधार पर 44 लोगों को गिरफ्तार किया