Indian Air Force Aerial Strike: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद मंगलवार को वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया। इस एयर स्ट्राइक में करीब 350 आतंकियों के मारने जाने की सूचना है। कहा जा रहा है कि भारत ने जिन आतंकी कैंपों को तबाह किया है, वे बेहद ही हाईटेक थे। यहीं आतंकियों को तैयार किया जाता था।
आधुनिक सुविधाओं से लैस थे ट्रेनिंग कैंप : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी कैंप बेहद ही हाईटेक थे। यहां ट्रेनिंग के लिए जैश की ओर से आतंकियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाती थीं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां पर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी थीं, जिसका इस्तेमाल आतंकी करते थे।
Indian Air Force Aerial Strike LIVE Updates
उरी हमले में लॉन्च पैड पर था निशाना : कहा जा रहा है कि इन्हीं आतंकी कैंपों में तैयार होने के बाद कश्मीर की घाटी में लॉन्च पैड के जरिए भेजा जाता था। इससे पहले उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो उस दौरान आतंकियों को निशाना बनाया गया था। उन लॉन्च पैड को निशाना बनाया गया था जहां से आतंकियों को भेजा जाता है, पर इस बार भारत की ओर से ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया गया है।
हमले में कितना हुआ आतंकियों को नुकसान : विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई कि वायुसेना ने जिस आतंकी कैंप को निशाना बनाया वह जैश के सरगना मसूद अजहर के रिश्तेदार के द्वारा चलाया जाता था। जानकारी है कि इस हमले में करीब 350 आतंकी ढेर हुए हैं।

