भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद देश के कई राज्यों में 10 जून को हिंसा देखने को मिली। पश्चिम बंगाल, प्रयागराज, सुल्तानपुर, रांची, दिल्ली, लुधियाना समेत कई हिस्सों में उग्र प्रदर्शन हुए। ऐसे में मध्य प्रदेश के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जुमे की नमाज के बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है।

केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि कुछ लोग भारत की बढ़ती लोक्रप्रियता से जलते हैं। प्रहलाद पटेल ने कहा, “कल जुमे की नमाज के बाद जिन अलग-अलग शहरों में दंगा भड़का उसके पीछे हमारे पड़ोसी पाकिस्तान का हाथ है। कुछ देश भारत की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को देख जल रहे हैं। यही वजह है कि धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का इस्तेमाल कर ऐसी घटनाएं हो रही हैं।”

लोगों को सजग होना होगा: प्रहलाद पटेल ने आगे कहा, “धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का उपयोग करते हुए अगर कोई इस रास्ते पर जा रहा है तो देश को सजग होना होगा, सरकार सजग है। क़ानून के दायरे में जो हो सकता है वो सरकार करेगी।” उन्होंने कहा कि हमारी मिलीजुली संस्कृति में कोई टकराव नहीं है, ऐसे में यह स्थिति देश के लिए चुनौती और चिंता का विषय है। हमलोगों को मिलकर इसके लिए सजग होना होगा।

प्रहलाद पटेल के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। शरण (@SharanSinghFtw) नाम के यूजर ने लिखा, “नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने बकवास की उसकी वजह से हो रहा है।” जय प्रकाश धर (@jpdhar13) ने लिखा, “चुनी हुई सरकार के मुखिया की छवि वैश्विक स्तर पर खराब करने की कांग्रेसी चाल है।”

नूपुर शर्मा के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन: शुक्रवार (10 जून) को दिल्ली के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। कर्नाटक के बेलागावी में निलंबित भाजपा नेता के पुतले को सरेआम फांसी दी गयी। लुधियाना में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। पैगंबर का अनादर करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन हुए। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर रेल की पटरियों को अवरूद्ध किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस पर पत्थर और देशी बम भी फेंके।