हरियाणा बीजेपी के नेता और चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सूरजपाल सिंह अमू ने फिल्म पद्मावती को लेकर फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान रहे। अमू ने आजम खान को नपुंसक बताकर ललकारते हुए कहा, ”आजम खान नपुंसक है, अगर मां ने दूध पिलाया है तो सामने आओ। हम तलवार रखना जानते हैं तो चलाना भी जानते हैं।” अमू का ये बयान आजम खान के जोधाबाई पर दिए बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जोधाबाई तो आपकी थीं, क्यों दें दी? अकबर के गुनाहों की सजा हमें क्यों मिली? अमू का कहना है कि वे पद्मावती फिल्म को किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे और फिल्म कि रिलीज रोकने के लिए लंदन तक चले जाएंगे।

फिल्म पद्मावती की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नाक काटने की धमकी देने वाले हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने इशारों-इशारों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धमकी दी थी। सूरज पाल अमू ने कहा था कि राक्षसी प्रवृति की महिलाओं का इलाज किया जाना चाहिए। रामायण में भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने राक्षसी शूर्पणखा की नाक काटकर ऐसा ही किया था, और ये बात ममता जी को नहीं भूलनी चाहिए।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार (24 नवंबर) को कहा था कि अगर संजय लीला भंसाली पूरे देश में अपनी फिल्म नहीं दिखा सकते हैं तो उनका पश्चिम बंगाल में स्वागत है। ममता बनर्जी ने कहा था कि भंसाली पश्चिम बंगाल आकर अपनी फिल्म का प्रीमियर कर सकते हैं। ममता बनर्जी ने यहां तक कहा था कि पश्चिम बंगाल में पाकिस्तानी कलाकारों का भी स्वागत है। बकौल ममता बनर्जी कला को सीमाओं में बांधा नहीं जा सकता है।

सूरजपाल के दीपिका पर दिये बयान के लिए बीजेपी ने उन्हें नोटिस बी थमाया था लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पार्टी से नोटिस मिलने के बाद भी सूरजपाल सिंह अमू खुलकर धमकी दे रहे हैं।