‘पद्मावत’ को लेकर करणी सेना का हल्लाबोल जारी है। करणी सेना के मुखिया लोकेंद्र सिंह कल्वी ने बुधवार को सुदर्शन चैनल के संपादक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो लोग सुरेश चव्हाण के साथ में फिल्म देखने गए थे, वे राजपूत थे ही नहीं।” कल्वी ने इसी के साथ साफ किया, “करणी सेना ने यह फिल्म नहीं देखी है। हमारी आपत्ति बिल्कुल जायज है। हम फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ हैं।” बता दें कि मंगलवार (23 जनवरी) को फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था। सुदर्शन चैनल के संपादक भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। यह भी कहा गया कि इस दौरान उनके साथ करणी सेना के सदस्य भी मौजूद थे, जिसे लेकर कल्वी की ओर से यह ताजी प्रतिक्रिया दी है। पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होनी है। ऐसे में कल्वी ने विरोध को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में अन्य संगठनों से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है।
करणी सेना के मुखिया बुधवार को राजस्थान के जयपुर में थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगे कहा, “यह फिल्म संजय लीला भंसाली की ओर से किया गया धोखा, षडयंत्र और बकवास है। अगर देश का चौथा स्तंभ भी इसका हिस्सा बनेगा तो मुझे तकलीफ होगी। कल किस करणी सेना ने फिल्म देखी? मुझे उसके बारे में पता नहीं है। सुरेश चव्हाण के साथ जो फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग हुई, उन 38 लोगों में एक भी राजपूत नहीं था। करणी सेना तो बहुत दूर की बात है। मीडिया के सामने करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि पूछिए प्री-स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले कितने लोग राजपूत हैं।”
उधर, सुदर्शन चैनल के संपादक ने टि्वटर के जरिए इस मामले पर अपनी सफाई दी। वह बोले, “मेरे कल पद्मावत देखने को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। कल का वीडियो दोबारा देखिए। मैंने कहीं नहीं कहा कि मेरे साथ करणी सेना के सदस्यों या राजपूतों ने फिल्म देखी। इस वीडियो में एंकर ही बता रही है कि खास स्क्रीनिंग सुदर्शन चैनल के लिए आयोजित की गई थी।”
कल मैंने #पद्मावत देखने को लेकर कालवी जीने दिए बयान पर भ्रम फैलाया जा रहा है मैं कल का video दुबारा देखे। मैंने कहीं पर भी मेरे साथ करनी सैनिकों ने film देखने की बात नहीं कही। इस video में anchor ही बता रही है सुदर्शन के लिए screening की गई थी https://t.co/7DOsCHwIEO via @YouTube
— Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 24, 2018
पद्मावत को सुप्रीम कोर्ट देश में रिलीज करने की अनुमति दे चुका है। फिर भी इस मसले पर विरोध के स्वर लगातार बुलंद हो रहे हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में करणी सेना ने फिल्म के विरोध में बस फूंक दी और पत्थरबाजी की। सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि राजपूत संगठन संजय लीला भंसाली की फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा। बकौल कल्वी, “हम अपने उस रुख पर अटल हैं कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। 25 जनवरी आए और जाए लेकिन हम फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।”
