एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (2 जुलाई) को कहा कि उनकी पार्टी उन 5 युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी, जिन्हें AIMIM ने ISIS से मिले होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने एक सीनियर वकील से इसके लिए बात भी कर ली है। ओवैसी ने कहा, ‘मैंने सीनियर क्रिमिनल वकील अब्दुल अजीम से बात की है। मैंने उन्हें बता दिया है कि पकड़े गए लोगों के परिवारवाले मेरे पास आए थे। मैंने उन लोगों को कानूनी मदद देने का वादा किया है।’
उन्होंने हैदराबाद की मक्का मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर कल ये लड़के दोषी नहीं पाए गए तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। यदि कोई भारत पर हमला करता है तो हम सामने खड़े होंगे।’
इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि वह ऐसा करके आईएस का साथ नहीं दे रहे हैं। ओवैसी ने कहा, ‘आईएस की निंदा करने में हम सबसे आगे हैं। उन लोगों का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है। मैं अल्लाह से दुआ करूंगा की जल्द से जल्द आईएस से जुड़े लोगों की मानसिकता बदले।’
Read Also: AIMIM चीफ ओवैसी बोले-मौलाना नरेंद्र मोदी और मौलाना मुलायम सिंह के बीच फंस गया हूं
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर दोहरा रवैया अपनानने का भी आरोप लगाया। ओवैसी का कहना था कि केंद्र ने मक्का मस्जिद ब्लास्ट और अजमेर ब्लास्ट में अबतक कुछ नहीं किया। ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने पीएम को चैलेंज किया कि वह हरियाणा के उस मुद्दे पर बोलों जिसमें मुसलमान लोगों को गाय का गोबर खाने पर मजबूर किया गया था। ओवैसी ने कहा, ‘हरियाणा में उनकी सरकार है। क्या वह इसका विरोध करेंगे? क्या वह इसके खिलाफ कुछ बोलेंगे? क्या गृह मंत्री इसपर बोलेंगे? क्या सीएम इसपर कुछ बोलेंगे? क्या कोई गिरफ्तारी होगी?’