देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हुई। ओडिशा में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई नदी-नाले उफान पर है। इसी बीच ओडिशा के कालाहांडी जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग एक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए नाले से गुजर रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाले का पानी शव के सीने तक आ चुका है।

कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक में पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी। इसके कारण नाला उफान पर था। गांव के ही सांता राणा लकवा की बीमारी से ग्रसित थे और मंगलवार को उनका निधन हो गया। जिसके बाद परिजन उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। श्मशान घाट नाले के दूसरी तरफ था और नाला बारिश के कारण भरा हुआ था।

नाले को पार करने के लिए कोई पुल नहीं था और इस कारण सांता राणा के रिश्तेदार उन्हें अपने कंधों पर लेकर गहरे पानी में अंतिम संस्कार के लिए निकल रहे थे। मृतक के शरीर को बारिश से बचाने के लिए उनके ऊपर केले के पत्ते बिछाए गए थे और सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि उड़ीसा सरकार उन लोगों के लिए हरिश्चंद्र सहायता योजना चलाती है, जिनके परिवार अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए खर्च का वहन नहीं कर सकते। इस योजना के तहत राज्य सरकार मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार करने के लिए 2000 रुपए देती है। हालांकि राज्य सरकार की इस योजना में कई अनियमितताएं की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं और लोगों ने इसके संबंध में सरकार से शिकायत भी की है।

बता दें कि इस घटना को लेकर ओडिशा सरकार पर विपक्ष हमलावर है। उड़ीसा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने राज्य की पटनायक सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, “बीजद के राज में मौत में भी इज्जत नहीं है। हैरानी की बात है कि ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक परिवार को दाह संस्कार के लिए उफान पर आए हुए ‘नाले’ में से शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा।”