ओडिशा के बेहरामपुर में भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के पलट जाने के बाद उसमें आग लगा दी। भीड़ का आरोप था कि ट्रक में बीफ लदा है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब भीड़ ने हमला किया तो ट्रक चालक और क्लीनर दोनों वहां से भाग गए। ट्रक बिहार से मुंबई जा रहा था और रास्ते में संतुलन बिगडने से पलट गया। इसके बाद ट्रक से एक पैकेट गिर गया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि उस पैकेट में बीफ है। बेरहामपुर सदर के एसडीपीओ अशोक कुमार मोहंती ने कहा कि पैकेट की जांच करायी जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उसमें बीफ है या नहीं। इस बीच इलाके में तनाव फैल गया और लोग ट्रक चालक तथा क्लीनर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
In Odisha, mob sets truck on fire suspecting it was transporting beef https://t.co/AEvpzxxoQi via @YouTube
— ETVTelangana (@etvtelanganaa) July 24, 2017
आपको बता दें कि इन दिनों बीफ के शक में इस तरह से हिंसा की खबरें आम हो चली हैं। गाय का मांस या गाय की तस्करी करने की अफवाह पर भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने के कई मामले लगातार सामने आए हैं। बीते महीने ईद से कुछ दिन पहले ही 15 साल के जुनैद की भी ऐसे ही एक भीड़ ने बल्लभगढ़ में पीटकर हत्या कर दी थी। जुनैद अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ दिल्ली से ईद की खरीदारी कर वापिस अपने घर लौट रहा था। विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था। वहीं जुनैद के बड़े भाई के मुताबिक भीड़ ने उन्हें बीफ खाने वाला बताकर उनसे मारपीट की थी जिसमें जुनैद की मौत हो गई।
#WATCH: Man beaten up for allegedly carrying beef in Nagpur’s Bharsingi, no arrests have been made yet. #Maharashtra (July 12th) pic.twitter.com/JiFAZMfRSS
— ANI (@ANI_news) July 13, 2017

