सहारनपुर के एक विवाह समारोह में चलाई गई गोली से एक फोटोग्राफर की मौत हो गई ।  सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में बीती रात हर्ष फायंिरग के दौरान मारे गए मुस्लिम फोटोग्राफर के पिता ने इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराकर हिन्दू मुस्लिम एकता का सन्देश देने का काम किया है अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने आज बताया कि बीती रात थाना देवबंद के इन््रदापुरम में सुशील कुमार के यहां आयोजित शादी समारोह में घुडचढ़ी के दौरान की गई हर्ष फायंरिग में फोटो स्टूडियो के मालिक पप्पू के 17 वर्षीय पुत्र ओसामा को गोली लग गई जिससे पूरे कार्यक्रम मे अफरा तफरी मच गई।

ओसामा को उपचार के लिये मुजफ्फरनगर ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया । शर्मा ने बताया कि इस हादसे से हालांकि शादी की खुशियां गम में बदल गईं लेकिन मृतक के पिता ने इस मामले में किसी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया क्योकि सुशील और फोटोग्राफर पप्पू के बीच गहरी दोस्ती थी ।  इस मामले में पप्पू ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराकर दोस्ती की मिसाल कायम करते हुए आपसी एकता का सन्देश दिया है ।