बिहार के रोहतास जिला के मॉडल थाना अंतर्गत जिला अदालत के परिसर के बाहर मंगलवार हुए एक डेटोनेटर विस्फोट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। सहायक पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज ने बताया कि करीब दो बजे एक मोटरसाइकिल में विस्फोटकों के साथ रखे डेटोनेटर के अचानक विस्फोट कर जाने से सचिन कुमार उर्फ गुड्डू :22: की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब सचिन वहां से जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर रहा था और गलती से उससे डेटोनेडर का बटन दब गया।
सरोज ने बताया कि घटनास्थल से विस्फोट किया डेटोनेटर बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन को इलाज के लिए जिला मुख्यालय सासाराम स्थित एक सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि दो अन्य घायल व्यक्तियों की पहचान शिवरतन बिंद और श्री पासवान के रूप में हुई है। सरोज ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल रवाना हो गए हैं।