दादरी के पास बिसाहड़ा से करीब 12 किलोमीटर दूर नूरपुर गांव में पुलिस ने मीट रखने के मामले में गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद 4 साल पहले मोहम्मद अखलाक लिंचिंग मामले की यादें ताजा हो गई हैं। 24 मई को पुलिस गांव में 24 वर्षीय जाहिद और 70 वर्षीय याकूब के घर पहुंची।
परिवार वालों के अनुसार पुलिस ने इन लोगों को कथित रूप से पीटा और जानवर को मारने और उसका मीट घर में रखने के आरोप में गिरफ्तार करके ले गई। जाहिद की पत्नी मलका का कहना है कि जाहिद यह मीट एक दिन पहले लाया था। यह करीब 20-22 किलो था, मैं इस बारे में यकीन से नहीं कह सकती हूं। रमजान का समय है, उसने कहा था कि हम इसका इफ्तार में प्रयोग कर लेंगे। मुझे नहीं पता कि यह गोमांस है या कुछ और।
पता ही नहीं चला की पुलिस वाले हैंः जाहिद की मां ने कहा कि पहले जब पुलिस वाले घर में घुसे तो सिविल ड्रेस में होने के कारण पता ही नहीं चला कि वह पुलिस वाले हैं। घर में घुसते ही उन्होंने जाहिद के मुंह पर मारा। उन्होंने फ्रिज में रखा मीट लिया। इसके साथ ही वह घर में रखा देसी कट्टा भी ले गए।
इसे हमने अपनी सुरक्षा के लिए रखा हुआ था। जाहिद दादरी और गाजियाबाद में पशुओं का चारा बेचने का काम करता है। गिरफ्तारी के बाद परिवार वाले जाहिद से एक बार ही कासना जेल में मिले है। जाहिद के पैरों के अंगूठे पर बैंडएड लगा हुआ था। उसके चेहरे पर भी जख्म के निशान थे। हालांकि, उसने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा।
पुरानी दुश्मनी के लिए पति के फंसायाः वहीं 70 वर्षीय याकूब की पत्नी समीना ने दावा किया कि जाहिद ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए उनके पति का नाम लेकर फंसाया है। कैंसर रोगी 50 वर्षीय समीना ने कहा कि वे लोग मीट नहीं खाते हैं। करीब एक दो महीने पहले एक रिश्तेदार के जोर करने पर उन्होंने चिकन बनाया था। हम लोग भिंडी और तोरी से अपना रोजा खोलते हैं। याकूब गोहत्या कैसे कर सकता है।
समीना के अनुसार पिछले साल पंचायत चुनाव को लेकर जाहिद के परिवार के साथ उनकी लड़ाई हो गई थी। इस पर पुलिस में शिकायत के बाद जाहिद 10-12 दिन पुलिस हिरासत में रहा था। याकूब पेशे से किसान है। उसके 8 बच्चे हैं। चार बेटे राजस्थान में वैल्डर का काम करते हैं।
फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजारः पुलिस ने दोनों के खिलाफ गोहत्या निषेध अधिनियिम के समेत दौ गैरजमानती अपराध में केस दर्ज किया है। एफआईआर में जाहिद के फ्रीज से 2 किलो गोमांस जब्त करने की बात कही गई है। एसपी (ग्रामीण) विनय जायसवाल का कहना है कि मथुरा फोरेंसिक लोबोरेट्री से मीट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
