सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ सफेदपोश नेता गाली-गलौज के साथ गुस्से का इजहार कर रहे हैं। जबकि उनके सामने कुर्सी पर बैठा अधिकारी शांत है और जवाब में कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करता। बताया जाता है कि यह वीडियो तमिलनाडु का है। जहां एक अधिकारी के दफ्तर में घुसकर कांग्रेस और द्रमुक के विधायकों ने दुर्व्यवहार किया। बावजूद इसके अधिकारी ने धैर्य का परिचय दिया।
विधायकों ने गुस्से में कहा कि जब वे कमरे में गए तो अधिकारी उनके सम्मान में नहीं उठा। यह उनके प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। नेताओं ने बहुत जोरदार तरीके से अधिकारी पर गुस्से का इजहार किया। यहां तक कि अधिकारी पर अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। दरअसल स्थानीय निकाय चुनावों से जुड़ी कुछ शिकायतों को लेकर कांग्रेस और द्रमुक(डीएमके)विधायक पहुंचे थे।

वे अधिकारी से कहासुनी करने लगे, जो अपमानजनक भाषा में बदल गई।अधिकारी को कार्य करने से रोकने के आरोप में कांग्रेस के तीन और डीएमके के एक विधायक सहित दस लोगों पर केस दर्ज हुआ है। विधायकों ने अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है, जबकि वीडियो से मालुम पड़ता है कि नेता अधिकारी से अभद्रता कर रहे हैं।