ओडिशा के रायगढ़ में प्रेमी के साथ मिलकर इंटरनेट की मदद से पति की हत्या करने की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। स्थानीय पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना को 19 मई को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक रामचंद्र महानंदिया की पत्नी सुमिता बोरा और रमेश पटिका नाम के एक शख्स के बीच प्रेम संबंध थे। रमेश गुणपुर के अंबेडकरनगर का रहने वाला है। रमेश के विशाखापट्टनम में ट्रेनिंग प्रोग्राम में जाने के बाद सुमिता के परिजनों ने उसकी शादी रामचंद्र समदला नाम के एक व्यक्ति से कर दी। रामचंद्र अपर प्राइमरी स्कूल में टीचर थे।
दूसरी मुलाकात में हुआ प्यार का आभासः विशाखापट्टनम से वापस लौटने के बाद मुख्य आरोपी रमेश को अपनी प्रेमिका सुमिता की शादी होने की जानकारी मिली। कुछ सालों बाद रमेश और सुमिता की दोबारा मुलाकात हुई। उन्हें एक-दूसरे के प्रति प्रेम का आभास हुआ और दोनों ने मिलकर रामचंद्र की हत्या करने का फैसला किया।
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
इंटरनेट पर ढूंढे मारने के तरीकेः पुलिस सूत्रों ने बताया कि रमेश ने रामचंद्र को मारने से पहले इंटरनेट पर हत्या करने के तरीके ढूंढे। उसने पीड़ित को मारने के लिए दो बार कोशिश की पर लेकिन नाकामयाब रहा।
नशे की हालत में की हत्याः कुछ समय बाद रामचंद्र और रमेश की सुमिता के रिश्तेदार प्रशांत के घर पर रविवार (19 मई) को मुलाकात हुई। जहां पर उन्होंने मिलकर शराब पी। इसके बाद आरोपी रमेश ने मौके का फायदा उठाते हुए नशे में धुत रामचंद्र की हत्या कर दी और शव को कुत्रगढ़ ब्रिज से वमशाधरा नदी में फेंक दिया। पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर होता ने बताया कि मुनिगढ़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों रमेश, सुमिता और प्रशांत को घटना के 10 दिन बाद बुधवार (29 मई) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि रमेश और सुमिता 22 साल से प्रेम संबंध में थे। आरोपियों का पता चलने से पहले रामचंद्र के परिजनों ने उनकी हत्या के पीछे शरारती तत्वों का हाथ बताया था।