पुरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ‘पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस’ के कम से कम तीन डिब्बे शुक्रवार (22 मार्च) को आग लगने से जलकर खाक हो गए। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आग पहले एस-4 डिब्बे में लगी और एस-5 डिब्बे में फैल गई। इसके बाद एस-2 और एस-3 डिब्बे आग की चपेट में आए और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए।
पूरी तरह जलकर खाक हुआ एक डिब्बाः मिश्रा ने बताया कि ट्रेन का एस-4 डिब्बा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी, जिसे शाम को वहां से रवाना होना था। उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने अप्रभावित डिब्बों को ट्रेन से अलग किया। पुरी और भुवनेश्वर से भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मिश्रा ने कहा, ‘ट्रेन को शाम को अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था।’
अधिकारियों ने किया नुकसान का आकलनः फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूर्वी तटीय इलाके के रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में विस्तार से जांच किए जाने की बात की है। अधिकारियों ने कहा, ‘घटना दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट की है। इस संबंध में कोई हताहत नहीं हुआ। भुवनेश्वर और खुर्दा से अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।’ इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि जांच होने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जानकारी मिल पाएगी।