ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में हुए एक हादसे के दौरान कई लोग घायल हो गए। केंद्रपाड़ा के बलिया बाजार में पटाखों को फोड़ने के दौरान हुए विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। जिला मजिस्ट्रेट केंद्रपाड़ा अमृत ऋतुराज ने जानकारी दी कि सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल, केंद्रपाड़ा में भर्ती कराया गया है।”
बलिया बाजार में भगवान कार्तिकेश्वर के विसर्जन समारोह के दौरान बुधवार को पटाखे फोड़ने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घटना में करीब 30 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दूसरी ओर ओडिशा के जाजपुर में धनेश्वर के पास कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। डिप्टी फायर ऑफिसर सनातन महापात्र ने जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच होगी।
पटाखों में हुए विस्फोट से 30 से अधिक घायल: जानकारी के मुताबिक केंद्रपाड़ा के सदर थाने के बलिया बाजार में विसर्जन जुलूस में काफी लोग शामिल हुए थे और उस दौरान आतिशबाजी की गई। केंद्रपाड़ा के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आतिशबाजी के दौरान हुए विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि बलिया बाजार में कार्तिकेश्वर के विसर्जन स्थल पर विभिन्न पूजा पंडालों में पटाखे फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। उसी दौरान आतिशबाजी से निकली एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर जा गिरी, जिसमें विस्फोट होने से लोग झुलस गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। झुलसे हुए लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए एससीबी मेडिकल कॉलेज और कटक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
असम-नागालैंड सीमा पर भीषण आग: इससे पहले असम-नागालैंड सीमा (Assam-Nagaland border) पर असम के कार्बी आंगलोंग (Karbi Anglong) जिले में बोकाजन (Bokajan) के पास मंगलवार को लाहौरीजान (Lahorijaan) क्षेत्र में लगी भीषण आग में बड़ी संख्या में घर और दुकानें जलकर खाक हो गईं थीं। इससे पहले असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में मेघालय के ग्रामीणों के एक समूह ने वन विभाग के एक कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की थी।
